देहरादून-
उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव का संघर्ष आए दिन देखा जाता है हाल ही में सल्ट में भी मानव ओर वन्य जीव के बीच संघर्ष हुआ है उत्तराखंड की लैंसडौन सीट से भाजपा विधायक महंत दलीप
सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव के बीच
आए दिन संघर्ष हो रहा है माताओं की गोद से बच्चों को छीनकर वन्य जीव ले जाते है उन्होंने सरकार से एक दिन का इस मुद्दों को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और वो लगातार कहते रहे है अगर विशेष सत्र नहीं आयोजित होता तो वो आने वाले शीतकालीन सत्र में सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे।
