• Sun. Sep 14th, 2025

शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

ByDDPN न्यूज़

Jan 8, 2025


देहरादून
शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर आज नगर आयुक्त नमामि बंसल निरीक्षण पर निकल गई। निरीक्षण के दौरान नदी किनारे कूड़े इक्कठे को देख कर नगर आयुक्त कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाई और नियमति रूप से कूड़ा नहीं उठाने पर कंपनी

के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया गया।साथ ही नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ भी चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।वही चुना भट्टा के पास भी सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई है और गाड़ियां नियमित रूप से आ सके,उसके निर्देश दिए गए है।इस नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि पिछले दिनों से लगातार नगर निगम के टोल फ्री नंबर शिकायत मिल रही थी,जिसके बाद निरीक्षण किया गया और कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली,जिसके बाद कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया।

नमामि बंसल (नगर आयुक्त)


error: Content is protected !!