• Sun. Sep 14th, 2025

ओमनी दुर्घटना में छह स्कूली बच्चे घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

ByDDPN न्यूज़

Apr 25, 2025


पौड़ी गढ़वाल
जिला मुख्यालय के समीप भिताई मल्ली क्षेत्र में शुक्रवार को एक स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओमनी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए हैं, वहीं वाहन चालक और एक अन्य ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओमनी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें अधिकांश स्कूली छात्र थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया।

जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया, वहां शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बच्चों का हाल जानने के लिए व्याकुल नजर आए। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, एडीएम अनिल गर्ब्याल, एवं एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेठ स्वयं अस्पताल पहुंचे और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

फिलहाल चिकित्सकों की टीम द्वारा घायलों की जांच की जा रही है। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।


error: Content is protected !!