• Sun. Sep 14th, 2025

जनपद पौड़ी धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू।

ByDDPN न्यूज़

Apr 21, 2025


Dehradun, pauri
आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना धुमाकोट द्वारा द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि धुमाकोट क्षेत्र पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन UK04CB0588 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त पिकअप वाहन धुमाकोट से अपोला मार्ग पर जा रहा था जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रोप द्वारा 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे व 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले से ही खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया व दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकलाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायल व्यक्ति का नाम:– भूपेंद्र सिंह पुत्र छवाण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम तलकंडाई पौड़ी

मृतक व्यक्ति का नाम :– विनोद सिंह रावत पुत्र खुशाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अपोला पौड़ी


error: Content is protected !!