• Sun. Sep 14th, 2025

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने किया अपनी कार्यकारिणी का विस्तार एवं क्षेत्रीय व्यापारियों की समास्या से हुए रूबरू

ByDDPN न्यूज़

Apr 10, 2025


Dehradun
आज दिनांक 10/04/2025 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बल्लूपुर एवं मोहित नगर शेत्र में व्यापार मंडल का गठन किया। आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन की उपस्थिति में हुई इस बैठक को बल्लूपुर मोहित नगर के व्यापारियों द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सर्व सहमति से *केसर सिंह रावत को अध्यक्ष और रवि साहनी को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।*

इस बैठक में व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याएं जैसे सबसे बड़ी यह बतायी गई मोहित नगर वाडिया के सामने की साइड एक गेट का निर्माण हो रहा है जो की स्वागत योग्य है हम सभी व्यापारी उसका स्वागत करते हैं लकिन जो साइड में एक पैसेज है उसको बंद किया जा रहा है जिससे हमारी दुकाने चुप जायेंगी और ग्राहको को भी आने में दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ेगा और साथ ही शौचालय की समस्या से भी महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोंन को अवगत करवाया जिसपर उनके द्वारा त्वरित कार्येवाही करते हुए बैठक ख़त्म होने के बाद सर्वप्रथम मेयर सौरभ थपलियाल से दूरभाष पर बात करी जिसपर उनको समस्याओं से अवगत करवाया और साथ ही कैंट विधायक सविता कपूर से भी दूरभाष पर बात करने के बाद मिलने का समय लिया।
कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा बुलाए जाने पर अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष केसर सिंह रावत, महामंत्री रवि साहनी एवं समस्त व्यापारियों के साथ कैंट विध्याक सविता कपूर से भेंट की और उन्हें सभी समस्याओं से अवगत करवाया कि स्थानीय व्यापारियों को मोहित नगर में जो गेट का निर्माण पैसेज पर किया जा रहा है उससे भविष्य में दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उनका व्यापार पूरी तरह खत्म हो जाएगा और सातब ही शौचालय की समस्या से भी अवगत करवाया की व्यापारियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
कैंट विधायक सविता कपूर द्वारा आश्वस्त किया गया की मोहित नगर में बन रहे गेट का मैं जल्द निरीक्षण कर जो भी व्यापारियों के हित में सही होगा वह करवाने की पूरी कोशिश करूंगी और आप साथ ही जो शौचालय की समस्या आप बता रहे हैं तो कोई ऐसी जगह चिन्हित करके हमे बताए जहाँ हम शौचालय का निर्माण करवा सके तो उस जगह हम पूरा प्रयास करेंगे आप सभी के लिए शौचालय का निर्माण करवाने का ।
इस अवसर पर महानगर पद अधिकारी गण में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, महामंत्री पंकज डिढ़ान, संयोजक देवेंद्र साहनी, अरविंद बिष्ट, अतुल सिंघल, विनायक चड्ढा, अभिषेक चावला, संतोष कोठियाल, अमर सिंह बिष्ट, भूपेन्द्र बिष्ट, नत्थरूराम, सत्यप्रकाश, प्रदीप, नरेंद्र कुमार, महेश, विक्की सोनकर, धीरज गर्ग, गरिमा, गुलशेर, राशिद, मोनिका, राधिका, उपेंद्र, अरशद, विपिन जैन, मोहम्मद आरिफ, सुरेंद्र अरोड़ा, मियाज, देसी डोरी, मौजूद रहे।


error: Content is protected !!