कोटद्वार
दिनांक 02 अप्रैल 2025 को चन्द्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में ‘सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन’ शीर्षक पर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर कोटद्वार में विधिक साक्षरता
शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिसर की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति पुष्पा वर्मा जी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए किया गया। लॉ कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ० सोना धनगर द्वारा छात्र-छात्राओं को दवाओं के सुरक्षित उपयोग, रख-रखाव तथा उनके निपटारण के बारे में बताते हुए संविधान द्वारा
प्रदत्त अधिकार, कर्तव्य एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। प्रभारी प्राचार्य अनुराधा जी द्वारा विधि का अर्थ दिन-प्रति-दिन अनुसरण की जाने वाले नियमों से बताया तथा दवाओं के सही प्रयोग के लिए अन्य को भी जागरूक करने को कहा। विधि के छात्र श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव ने विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षित दवाओं से किस प्रकार हमारा जीवन सुरक्षित होता है के बारे में बताया। तत्पश्चात् विद्यालय परिसर की प्राधानाचार्य महोदया श्रीमति हिमानी बहुगुणा जी द्वारा लॉ कॉलेज का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों को विधि की जानकारी के प्रति जागरूक रहने को कहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति पुष्पा वर्मा जी द्वारा किया गया।
चन्द्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार द्वारा ‘सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन’ शीर्षक पर किया गया साक्षरता शिविर का आयोजन!
