• Sun. Sep 14th, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार चन्द्रावती लॉ कालेज द्वारा संचालित – असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए “हक की बात” अभियान

ByDDPN न्यूज़

Feb 27, 2025


कोटद्वार
दिनाक 25 फरवरी 2025
चन्द्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के दिशानिर्देशन में विधिक साक्षरता एव जागरूकता र्कायक्रम के अन्तर्गत विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर असगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिये दिनाक 20 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक ‘हक की बात’ अभियान का

मंचन उत्तरी झण्डीचौड़ के रामलीला मैदान के समीप कोटद्वार क्षेत्र के कॉग्रेस युवा अध्यक्ष श्री सुभम भूषण जी के सहयोग से र्कायक्रम की सामूहिक सघोष्ठि की गयी जिसमे महाविद्यालय की सहायम प्रवक्ता डॉ० सोना धनगर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण से लेकर तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही नालसा (असगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएँ) योजना 2015 से लाभान्वित होने वाले श्रमिको के बारे में जानकारी दी उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के किन अधिकारों को सरक्षण प्राप्त है, इसके साथ ही लोक अदालत के लाभ, सरकार द्वारा बनायी गयी श्रमिक योजनाएं की भी जानकारी दी। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अनुराधा ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श की जानकारी दी तथा श्रमिकों को पजीकरण करवाने हेतु जागरूक किया। कर्कायक्रम में उपस्थित श्री सुनील मिश्रा अधिवक्ता, श्रीमती पुष्पलता अधिवक्ता, श्री सुभम भूषण जी ने भी अपने विचार रखे तथा विधि के छात्रों द्वारा श्रमिकों के अधिकारों पर एक नाट्य का मंचन किया गया, जिसमे तृप्ति नेगी, सुधाकर रावत, पूनम तथा दीपान्शी ने प्रतिभाग किया।


error: Content is protected !!