• Sun. Sep 14th, 2025

भू कानून को लेकर भाजपा के विधायक का बयान

ByDDPN न्यूज़

Feb 21, 2025


देहरादून

उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इस बार सत्र के दौरान ही धामी कैबिनेट की बैठक हुई और उसमें भू कानून को मंजूरी मिली है इसके बाद सदन के तीसरे दिन यानी 20 फरवरी को भू कानून सदन में पेश किया गया अब सदन में भू कानून पर चर्चा होगी इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भू कानून को कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद सदन के पटल पर रखा गया है और भू कानून में प्रदेश की जनता के भावनाओं का खयाल रखा गया है एन डी तिवारी सरकार में जमीनों का खूब बंदरबाट हुआ ओर उस वक्त भू कानून था ही नहीं, धामी सरकार का भू कानून सशक्त होगा।

मुन्ना सिंह चौहान
भाजपा विधायक विकासनगर


error: Content is protected !!