• Sun. Sep 14th, 2025

यूसीसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ByDDPN न्यूज़

Feb 18, 2025


देहरादून

समान नागरिक संहिता तभी हो सकती है जब पूरे देश के लोग इसमें सम्मिलित हों :माहरा

यूसीसी के भाग तीन के 378 से 389 धारा पर सहवासी संबंध को अनुमति दे दी गई है : माहरा

हमारी संस्कृति किसी को भी बिना शादी के सहवासी संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती : माहरा

भाग तीन की धाराओं के तहत पॉलीगैमी की छूट देने की तैयारी कर रहे है : माहरा

एक तरफ प्रदेश मूल निवास की बात हो रही है दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति 1 साल उत्तराखंड में रहता है तो क्या उसे राज्य का स्थाई निवासी मानना सही है ? : माहरा

वहीं बाहरी व्यक्ति को यहां के व्यक्ति के साथ लिव इन छूट दी जाएगी : माहरा

यूसीसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 20 तारीख को बड़े स्तर पर विधानसभा कूच करेगी : माहरा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अब आम जनता से यूसीसी को लेकर चर्चा करना चाहती है : माहरा

आज एक फॉर्म जारी किया जा रहा है जिसके जरिए जनता यूसीसी को लेकर अपनी सहमति या असहमति जताएंगे : माहरा

कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता इस फॉर्म को जनता तक लेजाएंगे : माहरा

क्या उत्तराखंड का कोई परिवार इस चीज के लिए सहमत है कि उनके बच्चे बिना शादी के सहवासी संबंध बनाए : माहरा

यूसीसी का भाग 3 भाजपा का दोहरा चरित्र दर्शाता है : माहरा


error: Content is protected !!