• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखंड मूलनिवासी परिवहन सदस्यों के अधिकारों हेतु ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह

ByDDPN न्यूज़

Feb 16, 2025


देहरादून 15 फरवरी 2025
उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाय में बाहरी हस्तक्षेप और स्थानीय वाहन मालिकों के सामने आ रही चुनौतियों को देखते हुए, पर्वतीय वाहन समर्थन समिति, देहरादून द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2025 को एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड मूलनिवासी वाहन संचालकों ने श्रीमद्भगवद्गीता पर हाथ रखकर यह पवित्र शपथ ली कि वे एक-दूसरे के साथ ईमानदारी, सहयोग और पारस्परिक सम्मान के साथ कार्य करेंगे तथा बाहरी कंपनियों और बाहरी वाहनों के अतिक्रमण को रोकने के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे।

मुख्य संकल्प:

✅ उत्तराखंडी परिवहन व्यवसाय को बचाने और सशक्त बनाने के लिए एकजुट रहेंगे।
✅ किसी भी उत्तराखंडी वाहन स्वामी या चालक के साथ अन्याय या धोखा नहीं करेंगे।
✅ चारधाम यात्रा में बाहरी वाहनों की जगह स्थानीय परिवहन को प्राथमिकता देंगे।
✅ राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देकर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाएंगे।

यह समारोह उत्तराखंड के परिवहन क्षेत्र में न्याय, समानता और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हम प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे इस अभियान को समर्थन दें और उत्तराखंड मूलनिवासी परिवहन व्यवसायियों के हक को सुरक्षित करने में योगदान देने की बात कही!


error: Content is protected !!