• Thu. Nov 6th, 2025

चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग की तैयारी

ByDDPN न्यूज़

Feb 15, 2025


देहरादून
उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विगत 5 फरवरी को गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक की थी, जिसमें सभी संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल हुए थे। अब सभी विभाग अपने स्तर से यात्रा को सफल

बनाने की तैयारी में जुट रहे हैं। प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक व्यवस्थित करने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने देखने को मिल रहे हैं। चारों धामों के खुलते ही यात्रा में तेजी आएगी और तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रशासन स्तर से प्रयास जारी है।


error: Content is protected !!