Dehradun
बीते दिन प्रदेश में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। इसी क्रम में प्रदेश में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए, राज्य सड़क सुरक्षा नीति को भी स्वीकृति दी गई, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस नीति को सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बताते हुए, संस्कृति राज्य मंत्री मधुभट्ट ने कहा कि निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना सरकार का लक्ष्य है और इसी को देखते हुए इस नीति को लाया गया है। इस नीति के तहत सड़क दुर्घटना में अवश्य कमी लाई जाएगी।
मधु भट्ट, संस्कृति राज्य मंत्री