देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि की दस फरवरी को देशभर के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के अपर निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि छात्रों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों के तनाव को कम किये जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि उत्तराखंड में तीन लाख छात्रों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण किया है।
प्रदीप रावत, अपर निदेशक, SCERT