• Sun. Sep 14th, 2025

नोटिस जारी :जाने पूरी खबर….

ByDDPN न्यूज़

Feb 6, 2025


देहरादून

देहरादून नगर निगम के कर अनुभाग ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले करीब 15 हजार कमर्शियल हाउस टैक्स उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। इसमें बड़े बकायादारों की संख्या 460 है जबकि 50 से 1 लाख तक के टैक्स धारकों की संख्या करीब 3

हजार है। इस बात पर देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा है कि बकायदारों को अवशेष राशि पर 12 प्रतिशत राशि जुर्माने के तौर पर जमा करनी होगी जबकि चालू बिटिया वर्ष का टैक्स जमा करने पर 20% तक की छूट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने

कहा कि कर अनुभाग ने इस वित्तीय वर्ष तक 60 करोड़ रुपए हाउस टैक्स एकत्रित करने का टारगेट रखा है और अभी तक 36 करोड़ के करीब धनराशि कर अनुभाग के खाते में आ चुकी है।


error: Content is protected !!