• Sun. Sep 14th, 2025

बजट सत्र पर कांग्रेस का हमला, बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप

ByDDPN न्यूज़

Feb 5, 2025


देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर सरकार से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में आयोजित किया जाए, क्योंकि गैरसैंण में अभी सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं।
इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले माइलेज लेने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया, लेकिन अब जब सत्ता में हैं, तो वहां जरूरी काम पूरे नहीं करवा पा रहे। उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार अब कह रही है कि गैरसैंण में सुविधाएं अधूरी हैं, तो यह किसकी जिम्मेदारी है? जाहिर तौर पर यह सरकार की ही विफलता है।
साथ ही, करन माहरा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब गर्मियों में सरकार गैरसैंण में सत्र नहीं करा रही, तो ठंड में कराने का तो सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर गैरसैंण में सत्र टालती रहती है, कभी चारधाम यात्रा का हवाला देती है, तो कभी चुनाव की वजह बताती है।

उन्होंने आगे कहा कि 2022 के चुनाव के दौरान बीजेपी ने तमाम वादे किए थे, जो आज तक अधूरे हैं। अब जनता को समझ जाना चाहिए कि बीजेपी की कथनी और करनी में कितना अंतर है। उन्होंने बीजेपी पर केवल चुनावी फायदे के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया।


error: Content is protected !!