*देहरादून*
सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी देहरादून के सबसे बड़े बाजार पलटन बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी को
आगे बढ़ाते हुए देहरादून पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोतवाली में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के निरीक्षण के लिए एक निरीक्षण कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया। वहीं एसएसपी
अजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि शहर में बढ़ते अपराध और
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह प्रयास अत्यंत कारगर
साबित होगा।
