देहरादून
उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज तीसरा दिन है, और इस आयोजन में हर रोज कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में देशभर से खिलाड़ी जुटे हैं.…और यहां की खेल सुविधाओं की तारीफ भी की जा रही है।
इसी बीच भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस भी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड अपनी खूबसूरती और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है…लेकिन यहां का यह खेल मैदान वास्तव में अद्वितीय है। मैंने दुनिया भर में कई स्टेडियम देखे हैं….लेकिन ऐसा ग्राउंड पहली बार देखा है। उत्तराखंड सरकार ने इस स्टेडियम के निर्माण में बहुत परिश्रम किया है। यहां आने वाले खिलाड़ी और कोच इस माहौल से बेहद खुश हैं।
इस दौरान, खेल एवं युवा कल्याण प्रमुख अमित सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे खेलों की वजह से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है। अब राज्य में वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जा सकता है। खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, ट्रांसपोर्ट और मेडिकल सुविधाओं की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.…जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। हम भविष्य में भी ओर बेहतर प्रयास करेंगे।
