देहरादून
देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान मे वन्यजीव प्रबंधन मे 39वे सर्टिफिकेट कोर्स का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम मे उत्तराखंड राज्य्पाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वन्यजीव प्रबंधन में 39वें प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के अधिकारी प्रशिक्षुओं को
सम्मानित किया. साथ ही विशिष्ट स्मृति चिन्ह स्टोर का उद्घाटन किया, जिसमें वन्यजीव-थीम वाले उत्पाद और स्मृति चिन्ह उपलब्ध हैं। इस पहल का उद्देश्य संस्थान द्वारा वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है। वहीं राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षुओं और
पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान देशभर में वन्यजीव प्रबंधन में बेहतर योगदान देगा।
