देहरादून
आमजन को न्यायालय की कार्यवाही से राहत देने व अपने केसेस को समझौता के द्वारा त्वरित हल करने के उद्देश्य से देशभर के सभी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगने जा रही है। जिसकी जानकारी देते हुए सचिव डीएलएसए सीमा डूंगराकोटी ने बताया कि
राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को प्रत्येक न्यायालय में लगने जा रही है। इसमें सिविल मामले मेट्रोमोनियल, साथ ही चेक बाउंस समेत कुछ मामलों को समझौते के द्वारा सुलझाने का पक्षकारों को विकल्प दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक इसका आवेदन कर अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए सुलझा सकते हैं।
सीमा डूंगराकोटी, सेक्रेटरी डीएलएसए