• Sun. Sep 14th, 2025

देहरादून:- कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता

ByDDPN न्यूज़

Jan 27, 2025


*देहरादून*

कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कर रहे संबोधित

कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक , करण माहरा

बीजेपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार का खुलेआम बंदूक लहराना असभ्यता

प्रदेश में माहौल को बिगड़ने का किया जा रहा काम

सरकार दे रही संरक्षण : करन माहरा

प्रदेश की प्रकृति से विपरीत बनाया जा रहा माहौल : माहरा

कल सरकार का पुतला दहन किया जाएगा

इन विषयों पर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा

भाग तीन यूसीसी पर लिव इन को वैध बताया गया है, जो राष्ट्र की संस्कृति से विपरीत है

यूसीसी की धारा 378 से धारा 389 आपत्तिजनक : माहरा

यूसीसी में लिव इन पर प्रदेश में जनजागरण अभियान चलेगा : माहरा


error: Content is protected !!