• Sun. Sep 14th, 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी अंतिम दौर में

ByDDPN न्यूज़

Jan 25, 2025


*देहरादून*

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है। प्रदेश के 19 जगह पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में करेंगे। तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ,

प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि देहरादून के रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेलों का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के लिए यह एक बड़ा अवसर है। पूरे देश की सांस्कृतिक विविधता को यहां दर्शाया जाएगा। इसके अलावा पूरे देश में उत्तराखंड को लेकर एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा। हमने हर स्तर से खेल भावना को विकसित करने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की है।


error: Content is protected !!