*देहरादून*
लोकतंत्र के महापर्व यानी मतदान दिवस पर प्रदेश भर के 100 नगर निकायों के लिए उत्तराखंड की जनता द्वारा वोट डाला जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के सैंट थॉमस कॉलेज के मतदान केंद्र में कांग्रेस पार्टी से देहरादून के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इस बीच वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने एक राज्य आंदोलनकारी को प्रत्याशी बनाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का रुझान एक आंदोलनकारी के साथ है और अब जनता मन बना चुकी है कि कांग्रेस को जिताना है।
