देहरादून
प्रदेश में कल 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां भी पवेलियन ग्राउंड में पोलिंग पार्टियां अपनी चुनाव संबंधी सामग्रियों को लेकर परिवहन के वाहनों से रवाना हुईं। इसको लेकर आरटीओ प्रवर्तन
शैलेश तिवारी ने बताया कि परिवहन की 550 गाड़ियां पोलिंग पार्टियों के लिए लगी हुई हैं, जो उन्हें समय से उनके मतदान स्थल तक पहुंचाएंगी। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके संबंध में एसपी सिटी देहरादून प्रमोद कुमार ने
बताया कि सुरक्षा संबंधी ब्रीफिंग की जा चुकी है, और पर्याप्त सुरक्षा बल पोलिंग पार्टियों के लिए साथ ही मतदान बूथों, स्थलों में तैनात किए गए हैं। जिससे मतदान शांतिपूर्ण और सुलभ हो सके।