देहरादून
23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है और अब सभी तैयारियों को अंतिम रूप देकर मतदान दिवस का इंतेज़ार किया जा रहा है। इस बात पर उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने
कहा कि 21 तारीख की शाम को राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार थम जायेगा और 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में 100 निकायों में कुल 1 हजार 515 मतदान केंद्र हैं और 3 हजार 394 मतदान स्थल हैं जिसमें लगभग 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।