• Sun. Sep 14th, 2025

सड़क दुर्घटना बढ़ोतरी

ByDDPN न्यूज़

Jan 18, 2025


*देहरादून*
प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।यातायात निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार साल 2023 से साल 2024 में 3.31 प्रतिशत की सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है।साथ ही कार्रवाई को लेकर भी परिवहन प्रवर्तन में कमी आई है। यातायात निदेशालय ने सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को निर्देशित किया है कि प्रवर्तन अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रवर्तन कार्यवाही को बढ़ाने के लिए निर्देशित करे।साथ ही प्रत्येक दुर्घटना के संबध में विश्लेषण करते हुए घटना के कारणों को चिन्हित किया जाए।यदि किसी दुर्घटना को पुलिस द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही से रोका जा सकता था,तो संबंधित पुलिस अधिकारी को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।


error: Content is protected !!