• Sun. Sep 14th, 2025

मौसम, बारिश बर्फबारी और घना कोहरा!!

ByDDPN न्यूज़

Jan 14, 2025


देहरादून!!
उत्तराखंड में दो दिन खराब रहने के बाद मौसम सोमवार से साफ हो गया है। धूप निकलने से लोगों को काफ़ी राहत मिली हैं, हालांकी एक बार फिर मौसम मे परिवर्तन देखने को मिलेगा, मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। उन्होंने हरिद्वार, यूएसनगर में मंगलवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट दिया गया है।

डॉ बिक्रम सिंह, निदेशक मौसम विभाग


error: Content is protected !!