• Sun. Sep 14th, 2025

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान…

ByDDPN न्यूज़

Aug 23, 2025


देहरादून

फिर एक बार सुर्खियों में तीरथ सिंह रावत का बयान! पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की नौकरशाही पर करारा हमला बोला है! पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नें कहा कि उत्तराखंड में अब भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है! दरअसल उन्होंने यह बाते मसूरी मे एक कार्यक्रम के दौरान कहीं, कहा उत्तराखंड बनने के बाद भी भ्रष्टाचार का ट्रक उसी रफ्तार से चलता रहा, फर्क बस इतना है कि अब ड्राइवर और यात्री दोनों यहीं के हो गए हैं! कहा, जिन सपनों के लिए राज्य बना था, वो उत्तराखंड अब भी नहीं बन पाया है..!!

तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व गढ़वाल सांसद, उत्तराखंड


error: Content is protected !!