*Dehradun*
आज 11वें योग दिवस के उपलक्ष में महादेवी कन्या पाठशाला में एनसीसी कैडेट द्वार योग दिवस बहुत ही धूम धाम व हर्षल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में एमकेपी के एनसीसी कैडेट्स के साथ डीबीएस और नारी शिल्प के कुल 126 एनसीसी
कैडेट ने प्रतिभाग किया! मंच संचालन कैडेट तमन्ना के द्वार किया गया! कार्यक्रम में डॉक्टर सीमा रस्तोगी, श्रीमती अर्चना पंत, सभी शिक्षिका व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा! कार्यक्रम में प्रधानाचार्य द्वार ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता के
विजेताओं को पुरस्कार दिया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट विनीता खरकवाल द्वार की गई!
कार्यक्रम दौरान नारीशिल्प इंटर कॉलेज की कप्तान कृष्णा ममगाई व हवलदार निर्मल सिन्हा उपस्थित रहे!
योगाभ्यास कैडेट दिव्या राणा,कैडेट निशा,SUO कशिश कश्यप,UO रियल,कैडेट दिशा,कैडेट रिया सकलानी द्वार कराया गया!