• Sun. Sep 14th, 2025

16 वां वित्त आयोग

ByDDPN न्यूज़

May 19, 2025


देहरादून

16वें वित्त आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुकी है। जहां वे तमाम लोगों से सुझाव लेंगे।

वही आयोग कल राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी और सुझाव लेगी।

बीजेपी से नामित तीन सदस्य समिति के सदस्यों में से विधायक विनोद चमोली भी बैठक में अपने सुझाव देंगे। बैठक से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह इस दौरान प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर 16वें वित्त आयोग की टीम का ध्यान आकर्षित करेंगे।

बताया कि हर साल प्रदेश में चार धाम यात्रा होती है इसके साथ ही कावड़ मेला आयोजित किया जाता है उत्तराखंड में पापुलेशन के हिसाब से पर्यटन और तीर्थाटन कई गुना अधिक आता है, इसके लिए वह केंद्र से हर साल करीब 1 हजार करोड़ की धनराशि की मांग करेंगे।

कहा कि उत्तराखंड में हर साल आपदाएं आती हैं इसके लिए भी अलग से फंड का सुझाव देंगे साथ ही वनाग्नि से निपटने के लिए केंद्र से सहयोग की बात रखेंगे।
विनोद चमोली, विधायक बीजेपी


error: Content is protected !!