• Sun. Sep 14th, 2025

निजी स्कूलों एवं किताब विक्रेताओं पर कार्यवाई के लिये एनएपीएसआर ने जताया जिलाधिकारी का आभार

ByDDPN न्यूज़

Apr 4, 2025


Dehradun
निजी स्कूलों में महंगी होती शिक्षा व उनकी मनमानियों एवं किताब विक्रेताओं द्वारा महंगे दामों व नकली किताबों व उनकी मनमानियों के खिलाफ जिलाधिकारी देहरादून द्वारा विगत दिनों की गई कार्यवाई पर अभिभावकों मे संतोष एवं खुशी की लहर है जिसका आभार व्यक्त करने के लिए आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधि मंडल ने संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान की अध्यक्षता मे शिष्टाचार भेंट कर जिलाधिकारी देहरादून का अभिभावकों की ओर से आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य किताब विक्रेताओं एवं निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग भी करी है जिस पर जिलाधिकारी ने लिखित शिकायत मिलने पर स्कूलों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधिमंडल मे संस्था के पूर्व मंडल प्रभारी दीपक मलिक,सरदार गुरजेंद्र सिंह, एडवोकेट अरुण खन्ना,परमजीत सिंह,सुधीर कपूर एवं शांति प्रसाद जखमोला शामिल रहे।


error: Content is protected !!