• Sun. Sep 14th, 2025

उमेश कुमार ऑन उपनल कर्मी

ByDDPN न्यूज़

Feb 21, 2025


देहरादून
उपनलकर्मियों की लंबे समय से नियमितीकरण की मांग अब सदन में भी उठने लगी है। निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बजट सत्र के चौथे दिन सत्र से पूर्व उपनलकर्मियों की नियमितीकरण की मांग उठाते हुए सरकार द्वारा उनके नियमितीकरण की मांग करी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपनलकर्मियों ने राज्य में अपनी सेवा दी है लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, उमेश कुमार ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी नियमितीकरण की मांग को मानवता के आधार पर पूरा किया जाए।

उमेश कुमार, निर्दलीय खानपुर विधायक


error: Content is protected !!