• Sun. Sep 14th, 2025

भू कानून पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया

ByDDPN न्यूज़

Feb 18, 2025


देहरादून
उत्तराखंड में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने पूरा होमवर्क किया है। मूल निवास, भू कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार को घेरेगा। जहां एक ओर विपक्ष भूकानून को लेकर मुखर होता हुआ दिखाई दे रहा है तो वही दूसरी ओर माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार भू कानून बिल को सदन के पटल पर रख सकती है। कल 19 फरवरी को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट के जरिए भू कानून बिल को मंजूरी देकर सदन के पटल पर रखा जाएगा। सीएम धामी का कहना है राज्यवासियों की भावना और अपेक्षा के अनुरूप सरकार काम करेगी और राज्य राज्य स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार वह सभी काम करेगी जो जन भावनाओं के अनुरूप हो। चाहे वह भू कानून हो या अन्य कोई कानून हो या फिर संकल्प हो, सब पर हम काम करेंगे।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री


error: Content is protected !!