*देहरादून*
पूर्व सीएम और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई है साथ ही खानपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए,पुलिस पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पुलिस समय पर कुंवर प्रणव की पत्नी ने जो रिपोर्ट की थी,अगर उसको गंभीरता से लेती तो इस घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने प्रशासन में हनक की भी कमी बताई साथ ही डीजीपी से आग्रह भी किया कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में ना हो क्योंकि यह देवभूमि है।
वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव का संज्ञान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया
है। इसी का प्रणाम रहा की इसमें गिरफ्तारी भी हुई हैं उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं आगे न हो इसको लेकर सरकार तट पर है।