*देहरादून*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और वहां पर भाजपा की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया है।