• Sun. Sep 14th, 2025

सामाजिक जागरूकता को लेकर NSS का सात दिवसीय शिविर समाप्त!

ByDDPN न्यूज़

Jan 14, 2025


देहरादून
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज भागद्वारीखाल रायपुर देहरादून द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2025 से आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर आज दिनांक 13 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जोशी विशिष्ट

अतिथि एसएमसी अध्यक्ष ललित मोहन उनियाल ने स्वयं सेवायों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सेवा के कार्यों में अहम योगदान है स्वयं सेवी अंकित नौटियाल ने 7 दिनों की आख्या प्रस्तुत की उनके द्वारा बताया गया कि सभी स्वयंसेवियों ने 4:30 बजे उठकर अपने शिविर के दैनिक कार्यों में पूरे मनोयोग से

कार्य किया गया जिसमें परियोजना कार्य के तहत: स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, नशा उन्मूलन अभियान, कार्यात्मक साक्षरता, फूलेत गांव का सर्वेक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के कार्य किये गये इस अवसर पर स्वयंसेवियो ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को पेश किया, जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ विमल बहुगुणा द्वारा अपने संबोधन में स्वयं सेवायों को शिविर में किए गए कार्यों और शिविर से प्राप्त अनुभव को जीवन में अपनाने हेतु आवाहन किया गया कार्यक्रम अधिकारी दिगंबर सिंह जयाड़ा द्वारा शिविर में शिविर में सहयोग करने वाले गांव वासियों एवं अपने

विद्यालय के कर्मियों का आभार वोट आफ थैंक्स धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से किया गया। इस शिविर में कुल 51 स्वयंसेवियों ने प्रतिभा किया जिनमें 28 बालिका एवं 23 बालकों ने प्रतिभाग किया अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य श्री एससी त्रिपाठी जी द्वारा स्वयं सेवियों को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर विमल बहुगुणा, सात्विक असवाल, सुनील, अनूप एवं ग्रामवासी चंडी प्रसाद नौटियाल, राजीव जोशी, वीरेन्द्र डोभाल, खिलानंद भट्ट एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी अंकित नौटियाल एवं मानसी कल द्वारा किया गया।


error: Content is protected !!