• Sun. Sep 14th, 2025

सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का आभार व्यक्त

ByDDPN न्यूज़

Jan 8, 2025


*उत्तराखंड*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल देर सायं दिल्ली दौरे से वापस देहरादून लौट आए हैं। सीएम धामी आज शासकीय कार्य करने के लिए सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने आ रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि पीएम ने अपनी सहमति दे दी है और भव्य दिव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में सकुशल रूप से पहली बार आयोजित हो रही शीतकालीन यात्रा के बारे में भी प्रधानमंत्री जी को जानकारी देते हुए आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री प्रवास करेंगे तो पूरे देश विदेश में एक बड़ा संदेश जाएगा।


error: Content is protected !!