• Fri. Jan 9th, 2026

“बिंदुली” — लोकेश सिलौरी और श्रीमन नारायण प्रोडक्शन की एक मधुर प्रेम-गाथा, इस नए साल पर होगी रिलीज़

ByDDPN न्यूज़

Dec 31, 2025
“बिंदुली” — लोकेश सिलौरी और श्रीमन नारायण प्रोडक्शन की एक मधुर प्रेम-गाथा, इस नए साल पर होगी रिलीज़“बिंदुली” — लोकेश सिलौरी और श्रीमन नारायण प्रोडक्शन की एक मधुर प्रेम-गाथा, इस नए साल पर होगी रिलीज़


नए साल के आगमन के साथ ही संगीत प्रेमियों के लिए एक नई और भावनाओं से भरी शुरुआत होने जा रही है। लोकेश सिलौरी और श्रीमन नारायण प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत रोमांटिक ट्रैक “बिंदुली” इस बार नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहा है। यह गीत प्रेम, जुड़ाव और एहसास की ऐसी यात्रा पर ले जाएगा जो संगीत थम जाने के बाद भी दिल में गूंजती रहेगी।

लोकेश सिलौरी के प्रोडक्शन में बना बिंदुली कई प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रिएटिव दिमागों का संगम है, जिनका एक ही उद्देश्य रहा — दिलों को सच्चाई और संवेदना के साथ छूना। गीत में गजेन्द्र राणा की सुरीली आवाज़ और मदन के काव्यात्मक बोल मिलकर ऐसी भावनात्मक गहराई रचते हैं जो सुनने वाले को भीतर तक छू जाती है। बिंदुली का हर सुर प्यार, यादों और कोमलता से भरा है — जैसे प्रेम का एक पवित्र और कालातीत उत्सव।

इस गीत के म्यूज़िक वीडियो में सुमित बेंज़ और नेहा रावत मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं, जिनकी स्वाभाविक केमिस्ट्री और भावनाओं से भरी अदाकारी इस कहानी को असली एहसास देती है। उनका अभिनय आधुनिक प्रेम को एक सच्चे और संवेदनशील रूप में दिखाता है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ जाते हैं। वहीं बबीता गोस्वामी, कोमल, शिवानी फर्सवां और जिया नेगी ने अपनी उपस्थिति से वीडियो को और जीवंत बना दिया है।

बिंदुली के जादू के पीछे एक समर्पित टीम की मेहनत है। गीत का संगीत संयोजन और मिक्सिंग सुमित बेंज़ यूरो ने किया है, जिसने सुरों और भावनाओं का एक अनोखा संगम तैयार किया है। शानदार सिनेमैटोग्राफी धिरेश दिलवाल और ओम प्रकाश ने की है, जो हर दृश्य में भावना और खूबसूरती का अद्भुत संतुलन लाती है। वहीं एडिटिंग जयदेव मिनान द्वारा इतनी बारीकी से की गई है कि हर फ्रेम कविता-सा बहता हुआ लगता है। वीडियो प्रोडक्शन डून स्टूडियो द्वारा किया गया है, जिसने इस प्रोजेक्ट को एक सिनेमाई उत्कृष्टता का रूप दिया है।

प्रोड्यूसर लोकेश सिलौरी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा —

“बिंदुली मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि एक एहसास है। यह उस प्रेम की कहानी है जो खामोशियों में भी अपनी राह ढूंढ लेता है। हमारा उद्देश्य कुछ ऐसा बनाने का था जो लोगों के दिलों को गहराई से छू सके, और मुझे विश्वास है कि यह गीत वही करता है।”

अपनी भावनात्मक गायकी, खूबसूरत बोल और दिल को छू लेने वाले दृश्यों के साथ, बिंदुली सच्चे रोमांस की आत्मा को दर्शाता है — ईमानदार, कोमल और खूबसूरती से अपूर्ण। रिलीज़ से पहले ही इस गीत को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है, और यह संगीत जगत तथा सोशल मीडिया दोनों पर चर्चा का विषय बन चुका है।

इस नए साल, बिंदुली दिलों और परदों दोनों को रोशन करने आ रही है — यह याद दिलाने के लिए कि सच्चा प्यार हमेशा सबसे खूबसूरत धुन होता है।


error: Content is protected !!