आज दिनांक 22 मार्च 2025 को चंद्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय दलितपुर सिग्गडी में विश्व जल दिवस मनाया गया!
कार्यक्रम का प्रारंभ विधि की छात्रा तृप्ति नेगी द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने प्रधानाध्यापिका प्रणीता थपलियाल, शिक्षिका दीपा डबराल, लॉ कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो० अनुराधा, असिस्टेंट प्रो० डॉ ० सोना धनगर, विद्यालय परिसर के छात्र-छात्राओं एवं विधि के
छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया और कार्यक्रम के उद्देश्य अर्थात विश्व जल दिवस को मनाया जाने के बारे में बताया. कार्यक्रम में विधि के छात्र विनोद श्रीवास्तव एवं विधि की छात्रा किरन ने जल के महत्व को बताते हुए उसके उपयोग और जल को बर्बाद ना करने की सलाह दी. लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सोना धनगर द्वारा विश्व जल दिवस 2025 की थीम ग्लेशियर संरक्षण के बारे में बताया गया तथा किस प्रकार ग्लेशियरसे हमें जल प्राप्त होता है एवं वर्तमान में किस कारण से ग्लेशियर घट रहे हैं इसकी जानकारी दी. तत्पश्चात प्रोफेसर अनुराधा द्वारा जल के संचयन की जानकारी देते हुए विद्यालय परिसर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता सुनील मिश्रा, विधि के अन्य विद्यार्थी- पूनम, सुधाकर, एवं दीपांशी, ग्रामीण- देवेंद्र सिंह अधिकारी, गोपाल, गणेश, संतोष, रामबली, कला देवी, रजनी देवी, वसुंधरा, तथा हार्दिक उपस्थित रहे!!
चंद्रावती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार द्वारा मनाया गया विश्व जल दिवस..
