• Sun. Sep 14th, 2025

मुख्य सचिव बैठक

ByDDPN न्यूज़

Mar 19, 2025


देहरादून
सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले ‘नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0’ के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में 7वीं, स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक ली। मुख्य सचिव नेे राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ‘नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0’ के तहत

प्रभावी कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित करने और पिटकुल व यूपीसीएल की मदद से ‘आप्टिकल ग्राउंड वायर’ के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे बीएसएनएल को 4जी ‘सेचुरेशन स्कीम’ का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा। विभिन्न विभागों की ओर से ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए FTTH की उपयोगिता के संबंध में आईटी विभाग को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। ‘भारत नेट स्कीम’ के तहत राज्य के 1 हजार 819 ग्राम पंचायतों में, 14 हजार 516 FTTH कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को शेष 19 O.N.T में विद्युत कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने के लिए कहा है। भारतनेट स्कीम की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ‘भारतनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर’ पर आधारित विभिन्न ग्रामीण योजनाओं व सेवाओं के संचालन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली के खंभों पर ‘एरियल केबल्स’ के ‘रेगुलराइ जेशन’ संबंधी पॉलिसी फ्रेमवर्क को जल्द से जल्द लागू करने के लिए आईटी विभाग, यूपीसीएल, शहरी विकास विभाग व स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए।


error: Content is protected !!