देहरादून
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 30 अप्रैल से होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. वही बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे है , चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है साथ ही चारधाम यात्रा से संबंधित विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट चुके है, वही परिवहन विभाग के RTO सुनील शर्मा का कहना है कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा में ऑनलाइन व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त किया गया है यात्रा की तैयारियों के संबंध में गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक जो निर्देश मिले उसके तहत चारधाम यात्रा शुरू होने से एक माह पहले ग्रीन कार्ड जारी का दिए जाएंगे , और चारधाम यात्रा के तहत बसों के रोटेशन के लिए यूनियन से बैठक भी हो चुकी है, यात्रियों को सस्ती दरों पर बसे उपलब्ध कराई जाएगी , साथ ही बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स को भी निर्देशित किया गया है कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आ रहे है उन्हें पहले ही सूचित कर दिया जाए की पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा कर आए
सुनील शर्मा , RTO