देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही जारी है। कल सदन में सरकार ने बजट पेश किया था साथ ही भू कानून संशोधन विधेयक भी सदन के पटल पर रखा था। जिसको लेकर आज विपक्ष के नेता सरकार से भी कानून को लेकर सवाल पूछने
जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि भू कानून पहले भी लाया गया था और उसके बाद इसमें कई बार संशोधन किए गए। लेकिन उत्तराखंड की जनता के अनुरूप अभी तक भू कानून राज्य में लागू नहीं हो पाया है। सरकार भू कानून को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और जो जमीन है जिस प्रयोजन के लिए लोगों को दी गई थी उनका क्या हुआ इस पर एक श्वेत पत्र जारी करें।
यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष