*देहरादून*
देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो गया है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के संचालन का एजेंडा तय किया गया है। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट का आकार एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। सरकार का मुख्य फोकस महिला, युवा, गरीब, किसान और अवस्थापना विकास पर रहेगा। पहली बार राज्य का बजट विधानसभा में दोपहर साढ़े बारह बजे पेश होगा। इससे पहले बजट अपराह्न चार बजे पेश होता था हालांकि, गैरसैंण सत्र में धामी सरकार एक बार दोपहर ढ़ाई बजे भी बजट पेश कर चुकी है।
प्रेमचंद अग्रवाल, वित्त मंत्री, उत्तराखण्ड।