• Sun. Sep 14th, 2025


देहरादून

आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेल सचिवालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर सभागार में 38th राष्ट्रीय खेलों को लेकर एवं समापन समारोह गोलापार हल्द्वानी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करी इसी संबंध में मंत्री रेखा आर्य ने अधिक जानकारी देते हुए कहा की मुख्यमंत्री की ओर से हम यह निर्देश

मिले थे कि जैसे उद्घाटन समारोह भव्य रहा उसी तरह समापन समारोह भव्य होना चाहिए उसी कड़ी में आने वाले दर्शन गण की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए साथ ही समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह का आगमन उसको भी मध्य नजर रखते हुए सारी व्यवस्था के निर्देश दिए गए इसके अलावा गोलापर हल्द्वानी में

होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न सिंगर से भी वार्ता की गई है जिस मे की उनके समय अवधि प्रचार प्रसार को लेकर डिस्कशन किया गया साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड को मिले गोल्ड मेडल मलखम, योगासनों पारंपरिक खेलो की प्रदर्शनी समापन समारोह में हो ऐसे निर्देश दिए गए इसके अलावा जैसे उद्घाटन समारोह में अलग अलग खेलों की प्रदर्शनी दी गई थी इस प्रकार समापन समारोह में एक रीकैप जैसी प्रदर्शनी हो उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए!


error: Content is protected !!