• Sun. Sep 14th, 2025

चारधाम यात्रा को लेकर देहरादून प्रशासन की तैयारी

ByDDPN न्यूज़

Feb 7, 2025


*देहरादून*

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी चार धाम यात्रा को लेकर देहरादून प्रशासन ने अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों ऋषिकेश में मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद से अब देहरादून जिला प्रशासन

अपनी तैयारी को लेकर हर स्तर से प्रयासों में जुटा है। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने कहा कि मंडायुक्त ने अपने बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाहे विकास नगर में यात्री हों, चाहे ऋषिकेश में हों, चाहे ऋषिकुल में हों सभी तीर्थ यात्रियों

को हर संभव सुविधा महिया कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की व्यवस्थाओं को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों को ठोस पहल करने के निर्देश दिए हैं और इसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


error: Content is protected !!