• Sun. Sep 14th, 2025

जिला स्वास्थ्य महकमा राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार

ByDDPN न्यूज़

Jan 28, 2025


देहरादून

28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजधानी देहरादून के अंतर्गत 16 कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। वहीं राष्ट्रीय खेलों के दौरान किसी खिलाड़ी को स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है। इस बात पर देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने कहा कि हर कार्यक्रम में दो-दो मेडिकल टीम 8 घंटे की शिफ्ट पर तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में धनवंतरी के नाम से 10 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है और इसी तरह परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों के लिए दो बेड का अस्पताल बनाया गया है जहां पर हमारी मेडिकल टीम सुबह से रात तक तैनात रहेगी।


error: Content is protected !!