• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, UCC की नियमावली को मंजूरी

ByDDPN न्यूज़

Jan 20, 2025


**देहरादून**
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) नियमावली को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच गए थे तब हमने जनता से वायदा किया था कि सरकार बनने के बाद हमारा पहला कदम उत्तराखंड में UCC लागू करने का होगा। सरकार बनने के बाद हम UCC का विधायक लाया। UCC ड्राफ्ट कमेटी बनाई गई और आज कैबिनेट की बैठक में UCC के नियमावली को मंजूरी दी गई है। हम प्रदेश में UCC लागू करने जा रहे हैं।आपको बता दें किUCC के लागू होने से उत्तराखंड में नागरिकों के लिए समान कानून लागू होगा। UCC कानून में सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित किया गया है। सीएम धामी ने इस नियमावली को राज्य के विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।


error: Content is protected !!