• Sun. Sep 14th, 2025

देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों की राजस्थान में संदिग्ध मौत

ByDDPN न्यूज़

Jan 15, 2025


*देहरादून*
राजस्थान के मेहंदीपुर के बालाजी आश्रम के एक धर्मशाला में देहरादून के एक परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ बालाजी दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार को चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की घटना सुनकर पड़ोसी उनके घर पर पहुंचे हैं सभी अचंभित हैं। घर में ताला लगा हुआ है। मृतक सुरेंद्र कुमार का बेटा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सरकारी वाहन चलाता था। परिवार के सभी सदस्य सुखी जीवन गुजार रहे थे। मगर सभी की एक साथ मौत होने से पड़ोसी अचंभित हैं और दुखी हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है। इस मामले में देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार का कहना है कि राजस्थान पुलिस ने देहरादून पुलिस से संपर्क किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि पुलिस ने मृतक के भाई से भी संपर्क किया है। चारों लोगों की किस परिस्थिति में मौत हुई है उसको लेकर जांच चल रही है और जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


error: Content is protected !!