पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी से अपराह्न 3:00 बजे केंद्रीय विद्यालय होते हुए देहलचौरी-श्रीनगर जा रही बस (संख्या- UK12PB0177) जो कि पौड़ी के समीप क्यर्क चूलधार पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमें यात्रीयों की संख्या 28 बताई जा रही है जिसमें 6 लोगों की मृत्यु
हो गयी है बाकी 22 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी ने अत्यधिक घायलों को जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया है!!
दुर्घटना की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं!!
पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी!
