• Sun. Sep 14th, 2025

वन्य जीव और मानव संघर्ष पर सरकार गंभीर

ByDDPN न्यूज़

Jan 10, 2025


देहरादून
उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव के बीच संघर्ष की घटनाएं कम नहीं हो रही है इसको लेकर भाजपा के लैंसडौन से विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने सरकार से एक दिन का विशेष सत्र बुलाने की लंबे समय से मांग कर रहे है इसको लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि सरकार वन्य जीव और मानव के बीच संघर्ष को लेकर गंभीर है ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रयासरत है ऐसी घटनाओं का होना दुखद है ऐसे लोगों के लिए मुआवजा भी सरकार दे रही है जो माननीय विधायक की मांग है वो बिल्कुल सही है सरकार विशेष सत्र बुलाने के मामले पर भी ज़रूर उचित कदम उठाएगी।

हनी पाठक
प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड भाजपा


error: Content is protected !!