• Sun. Sep 14th, 2025

उत्तराखंड-11 हजार फीट की ऊंचाई से घायल बालिका को किया एयरलिफ्ट

ByDDPN न्यूज़

Dec 20, 2024


11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रुद्रप्रयाग जिले के रांसी गांव से घायल एक 21 वर्षीय बालिका को एयरलिफ्ट करके उसकी जान को बचाया गया। पहाड़ी से गिरने के कारण बालिका के सिर और हड्डियों में गंभीर चोटों से जूझ रही थी उसकी हालत बहुत नाजुक थी और तुरंत इलाज की जरूरत थी। जिला प्रशासन और जिला आपदा प्रबंधन के सहयोग से इस चुनौतीपूर्ण अभियान को अंजाम दिया। खराब मौसम और मुश्किल रास्तों के बावजूद टीम ने बहादुरी और कुशलता से प्रीति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।


error: Content is protected !!